Breakup SMS in Hindi

Breakup SMS in Hindi


Breakup SMS in Hindi




Breakup SMS in Hindi

“दर्द ऐ महोबत तो हमने भी बहुत की, पर भुल गये थे की Heroin कभी Villain की नही होती ।”
“बहुत भीड़ हो गई तेरे दिल में “जालिम”, अच्छा हुआ हम वक्त पर निकल गए ।”
यूही किसी की याद मे रोना फ़िज़ूल है, इतने अनमोल आसू खोना फ़िज़ूल है, रोना है, तो उनके लिये जो हम पे निसार है, उनके लिये क्या रोना जिनके आशिक़ हज़ार है..!!
मजा चख लेने दो उसे गेरो की मोहबत का भी, इतनी चाहत के बाद जो मेरा न हुआ वो ओरो का क्या होगा।
मुझे किसी के बदल जाने का गम नही , बस कोई था, जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था…!!
यू ही मिले थे वो हमे अंजान बनकर, दिल मे मेरे बस गये पहचान बनकर, जाना नही था फिर भी वो दुर चली गयी, आज मिली भी तो किसी से नाम का सिंधुर बनकर.
समझ न सके उन्हें हम, क्योकि हम प्यार के नशे में चूर थे, अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे, वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे..!!
“जाते हुए उसने सिर्फ इतना कहा मुझसे ओ पागल अपनी ज़िंदगी जी लेना वैसे प्यार अच्छा करते हो |
“पत्थरों से प्यार किया नादान थे हम, गलती हुई क्योकि इंशान थे हम, आज जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ होती हैं, कभी उसी सक्स की जान थे हम.”
“तुम्हारे हुसन कि तारीफ़ करने वाले और भी है, लकिन हम तारीफ़ नहीं तुम्से प्यार करते थे बस तुम ही समझ न पाई |”
“हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह, वरना हमारे वादे भी कभी ज़ंजीर हुआ करते थे ।”
“सब्र रखो जल्द ही महसूस होगा तुम्हें मेरा होना क्या था मेरा ना होना क्या है |”
“तौहीन न करना कभी कह कर”कड़वा” शराब को किसी ग़मजदा से पूछियेगा इसमें कितनी मिठास है !”
किसी को चाह कर ना पाना दर्द देता है, लेकिन पाकर खो देना जिँदगी तबाह कर जाता है…..!
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए, तू आज भी बेखबर है कल की तरह..!”
“कल रात चाँद बिकुल उनके जैसा था वही नूर वही गरूर वही सरूर, वही उनकी तरह हमसे कोसो दूर |”
उसके दिल पर भी, क्या खूब गुज़री होगी..जिसने इस दर्द का नाम, मोहब्बत रखा होगा..!
तेरे रोने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता ऐ दिल..जिनके चाहने वाले ज्यादा हो..वो अक्सर बे दर्द हुआ करते हैं.
दिल ही दिल में कुछ छुपाती है वो, यादों में आ कर चैन चुराती है वो,ख्वाबों में एक ऐहसास जगा रखा है, बन्द आँखों में अश्क बन के तडपाती है वो..

See Also : 
Share on Google Plus

About DMS

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 comments:

Post a Comment