Life SMS in Hindi

Life SMS in Hindi


Life SMS in Hindi



Life SMS in Hindi

रूठती हमेशा खुशियाँ ही है , दुखों के कहाँ इतने नखरे होते हैं
साँसे थी तो अकेला था.. साँसे गई तो सब आ गए …
लोगों का कहना है कि अब मैं बदल सा गया हूँ….. अब इन्हे क्या बताऊँ अक्सर टूटे हुए पत्ते अपना रंग बदल दिया करते हैं
जिन्हे किसी चीज़ का लालच नहीं होता है ना , वो अपना काम बहुत ज़िम्मेदारी से करते है
साँसे थी तो अकेला था.. साँसे गई तो सब आ गए.
जनाजों में भीड़ ऐसे ही नहीं होती , हर इंसान अच्छा है बस इस दुनिया से चले जाने के बाद
सच बिकता है झूठ बिकता है बिकती है हर कहानी, तीनों लोक में फैला है फिर भी बिकता है बोतल में पानी.
लम्हों की एक किताब है ये ज़िन्दगी, साँसों और ख्यालों का सही हिसाब है ये ज़िन्दगी, कुछ जरूरतें पूरी और कुछ चाहतें अधूरी, बस इन्ही सवालों का जवाब है ज़िन्दगी.
दिल बहलाने के लिये ही गुफ्तुगू कर लिया करो जनाब, मालूम तो मुझे भी है के हम आपको अच्छे नही लगते.
राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है। जिसने रातों से जंग जीती है, सूर्य बनकर वही निकलता है.
आइना जब भी उठाया करो… “पहले देखो”… फिर “दिखाया करो
जीवन लम्बा होने की बजाये महान होना चाहिए
हौंसलों का सबूत देना था,इसलिए ठोकरें खाकर मुस्कुरा पड़े.
आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आता है, मुझेरोटी खिलाने के लिए कभी माँ मेरे पीछे भागती थी.
ख्वाईश बड़ी ही बेवफा होती है , पूरे होते ही बदल जाती है
परिसथिति एक ऐसी चीज है जो इऩसान को सबकुछ सीखा देती है, बचपन मे ही बड़ा बना देती है।
आँसू भी अक्सर ज्यादा उस इन्सान की आँखों मे मिलेंगे , जिन्हे जिन्दगी ने नही मोहब्बत ने मारा हो
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में; फर्क होता है किस्मत और लकीर में; अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना; कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में।


Also Read :


Share on Google Plus

About DMS

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 comments:

Post a Comment