Romantic SMS in Hindi

Romantic SMS in Hindi


Romantic SMS in Hindi




Romantic SMS in Hindi

ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है, यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।
काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर, वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो, सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो, कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू, सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
तेरे सिवा कौन ‎समा सकता है ‎मेरे दिल में, ‪रूह भी गिरवी रख दी है मैंने ‎तेरी चाहत में !!
उनकी चाल ही काफी थी इस दिल के होश उड़ाने के लिए, …अब तो हद हो गई जब से वो पाँव में पायल पहनने लगे…
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
ऐ शख्स तेरा साथ मुझे हर शक्ल में मंज़ूर है, यादें हों कि खुशबू हो, यक़ीं हो कि ग़ुमान हो।
सिर्फ तूने ही कभी मुझको अपना न समझा,जमाना तो आज भी मुझे तेरा दीवाना कहता है!
सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गयी है तू कहे तो फिर से तेरे क़रीब आ जाऊँ
हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे, लोग दौलत पर गिरे और हमने तुझे माँग लिया ।
तुझे #देखते ही ‘चमक उठता’ हूँ मैं… तू #चाँद है जैसे मेरे #दिल के ♥ आसमान का.
मुझको फिर वही सुहाना नजारा मिल गया, इन आँखों को दीदार तुम्हारा मिल गया,अब किसी और की तमन्ना क्यूँ मैं करूँ,जब मुझे तुम्हारी बाहों का सहारा मिल गया।
जाने क्या कशिश है उसकी मदहोंश आँखों में, नजर अंदाज जितना करो नज़र उस पे ही पड़ती है.
ये #कागज़ का *पन्ना* आज भी #तेरी_खुशबु से “महक” रहा है, जिसपे कभी तूने #मजाक में { i_Love_u } लिखा था..!
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह, हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं, ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक, कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।
तू मिले या ना मिले ये तो और बात है, मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात है.
तुम खुश-किश्मत हो जो हम तुमको चाहते है वरना, हम तो वो है जिनके ख्वाबों मे भी लोग इजाजत लेकर आते है!
तू मिले या ना मिले ये तो और बात है, मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात है.
इतना किसी को सताया नहीं करते…हद से ज़्यादा किसी को तड़पाया नहीं करते…जिनकी साँसें चल्ती हों आपके लफ़्हज़ों से…उन्हे अपनी आवाज़ के लिये तरसाया नहीं करते…
मेरे हर एक मर्ज की उसके पास हैं दवा मिलते ही उससे हर दर्द हो जाता है हवा.
क्यो ना गुरूर करू मै अपने आप पे….मुझे उसने चाहा जिसके चाहने वाले हजारो थे!


Check This : 
Share on Google Plus

About DMS

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 comments:

Post a Comment