Angry Status in Hindi

Angry Status in Hindi


Angry Status in Hindi


Angry Status in Hindi


ज़रा तल्ख़ लहज़े में बात कर ज़रा बेरुख़ी से पेश आ, मैं इसी नज़र से तबाह हुआ मुझे देख न यूँ प्यार से.
सुन पगली Senty होना हमारी फितरत में नहीं, भाग रे छोरी ये लड़का तेरी किस्मत में नहीं.
Acha hu toh accha hi rehne do, Bura bann gaya toh mujhe jhelne ki aukaat nahi tumhari.
अरे पगली, मेरी बोली मे एक अदा है, जिसपे तेरे जैसी 56 छोरी फिदा है.
जा pagle जी ले अपनी जिंदगी, हम मोहब्बत की रानी है, गद्दारो के मुँह नहीं लगते.
status और Pic मत देख Pagli ज़ाके Kitab पड़ Pyaar होने से अच्छा Passहो ज़ाएगी.
बाप के सामने अय्याशी, और हमारे सामने बदमाशी, बेटा, भूल कर भी मत करियो.
जिनकी नज़रों में हम अच्छे नही, वो अपनी आँखो का इलाज करवाये.
Attitude तो मेरे पास भी है, लेकिन इतना फोकट का भी नहीं हैं, जो बातबात पे Attitude दिखाऊ.
अगर तुम उन्हें हद से ज्यादा Attention दोगे तो, भाईसाब अकड़ तो बढ़ ही जायेगी उनकी.
वो मेरी न हुई तो ईसमेँ हैरत की कोई बात नहीँ, क्योँकि शेर से दिल लगाये बकरी की ईतनी औकात नही.
Usne kaha chale jaao meri zindagi se. Mene kaha kon ho tum bhaisahab.
“क्रोध को पाले रखना गर्म कोयले को किसी और पर फेंकने की नीयत सेपकडे रहने के सामान है, इसमें आप ही जलते हैं।”
“कोई भी क्रोधित हो सकता है यह आसान है, लेकिन सही व्यक्ति से सही सीमा में सही समय परऔर सही उद्देश्य के साथ सही तरीके से क्रोधित होना सभी के बस कि बात नहीं है और यह आसान नहीं है।”
“ये भी अच्छा है कि ये सिर्फ़ सुनता है, दिल अगर बोलता तो क़यामत हो जाती।”
“हर एक मिनट जिसमे आप क्रोधित रहते हैं, आप ६० सेकेण्ड की मन की शांति खोते हैं।”
“क्रोध मूर्खों के ह्रदय में ही बसता है।”
क्रोध पर यदि काबू ना किया जाये, तो वह जिस चोट के कारण उत्पन्न हुआ उससे से कहीं ज्यादा हानि पहुंचा सकता है।”
“क्रोध के कारण की तुलना में उसके परिणाम कितने गंभीर होते हैं।”
“हर बार जब आप क्रोधित होते हैं, तब आप अपनी ही प्रणाली में ज़हर घोलते हैं।”
“जो व्यक्ति बदले की भावना रखता है वो दरअसल अपने ही घावों को हरा रखता है।”
मुझे जिंदगी का तजूर्बा तो नहीं पर इतना मालूम है, छोटा इंसान बडे मौके पर काम आ सकता है।


Check This :
Share on Google Plus

About DMS

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 comments:

Post a Comment